HEADLINES


More

हरियाणा में शुरू हो सकती है मेडिकल एयर लिफ्ट सेवा

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 4 November 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा में मेडिकल एयर लिफ्ट सेवा शुरू हो सकती है। इसके लिए स्यांदान एविएशन ने हरियाणा सरकार से संपर्क किया है। कंपनी ने इच्छा जाहिर की है कि वह हरियाणा के लोगों को आपातकालीन स्थिति में एयर लिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाना चाहती है। यह सेवा एविएशन कंपनी बतौर सोशल सर्विस के रूप से शुरू करना चाहती है।

हरियाणा सरकार ने अब कंपनी से संपर्क कर आगामी 10 दिनों के अंदर मीटिंग करने का फैसला किया है। एविएशन कंपनी और हरियाणा सरकार के बीच अगर बातचीत सफल हो जाती है कि तो यह प्रोजेक्ट शुरू हो सकता है। कंपनी ने एक डेमो भी हरियाणा सरकार को दिया है। कंपनी ने इसके लिए 6 हेलीपैड बनाने की डिमांड भी की है। यह हेलीपेड उन जगहों पर बनाए जाएंगे, जहां से पूरा हरियाणा कवर हो सके। इन 6 लोकेशन में हिसार और गुरुग्राम भी शामिल है।

स्यांदान एविएशन के CEO अभिनव सहाय ने बताया कि पिछले दिनों हरियाणा भवन नई दिल्ली में हरियाणा सरकार से इसके बारे में बातचीत हुई थी। हमने प्रपोजल दिया था। अब सरकार ने हमें दोबारा बातचीत के लिए समय दिया है।


No comments :

Leave a Reply