HEADLINES


More

सी आर सी लेवल गणित ओलंपियाड आयोजित - सराय ख्वाजा सीआरसी में राज रोशन प्रथम एवं तनुष द्वितीय

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 4 November 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सराय ख्वाजा फरीदाबाद की जूनियर रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड अधिकारी प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा के मार्गदर्शन में आज विद्यालय में CRC स्तर गणित ओलंपियाड (Maths Olympiad) का आयोजन कि


या गया, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में गणितीय योग्यता, तार्किक चिंतन और समस्या समाधान क्षमता को विकसित करना था। इस प्रतियोगिता का आयोजन इस दृष्टि से किया गया कि विद्यार्थी न केवल अपनी अकादमिक दक्षता को परखें, बल्कि टीम वर्क, समय प्रबंधन और ध्यान केंद्रित करने जैसी महत्वपूर्ण क्षमताओं को भी विकसित करें। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह और प्रेरणा के साथ भाग लिया, जिसमें उन्होंने विभिन्न गणितीय समस्याओं को हल करने में अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। कक्षा 9H के राज रोशन (पुत्र प्रमोद कुमार दुबे) ने 1st, 9G के तनुष गुप्ता (पुत्र विजय गुप्ता) ने 2nd तथा 9A की संजना (पुत्री राम पुकार दुबे) ने 3rd स्थान प्राप्त किया और विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। इन विजेता विद्यार्थियों को विशेष सम्मानित किया गया तथा उनके प्रयासों और प्रतिबद्धता की खुले दिल से सराहना की गई। कार्यक्रम के सफल संचालन में ममता मैडम का विशेष सहयोग रहा, जिन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और आयोजन को सुचारु और प्रभावशाली बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने सहयोगी प्राध्यापिकाओं ममता, दीपांजलि, गीता, नीतू का आभार व्यक्त करते हुए और विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए यह संदेश दिया कि गणित विद्यार्थियों में तार्किक सोच, रचनात्मक दृष्टिकोण और समस्या सुलझाने की क्षमता को विकसित करता है, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी को निरंतर अभ्यास, धैर्य और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में संकोच नहीं करना चाहिए। इस आयोजन ने विद्यार्थियों में न केवल शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाया, बल्कि उनमें आत्म-विश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को भी प्रोत्साहित किया, जिससे उनकी समग्र शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास में सहायता मिली।


No comments :

Leave a Reply