//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्रवाई की जा रही है इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा बॉर्डर की टीम ने आबिद खान व अशरफ खाना को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया
कि 31 अक्टूबर को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम गस्त पर थी, जिसने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो आरोपी आबिद खान (25) व अशरफ खान (26) वासी वासी अभयपुर, बरेली हाल सेक्टर-48, फरीदाबाद को 400 ml CODEINE PHOSPHATE सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।
कि 31 अक्टूबर को अपराध शाखा बॉर्डर की टीम गस्त पर थी, जिसने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित दवा बेचने वाले दो आरोपी आबिद खान (25) व अशरफ खान (26) वासी वासी अभयपुर, बरेली हाल सेक्टर-48, फरीदाबाद को 400 ml CODEINE PHOSPHATE सिरप के साथ गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बरेली उ.प्र. से प्रतिबंधित दवा को लेकर आये थे। दोनों आरोपी ऑटो चलाने का काम करते है और दवा को बेचने की फिराक में खडे थे। आरोपितों को माननीय अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

No comments :