HEADLINES


More

फोन की SIM लेकर खाता से निकाले पैसे तथा FD पर लिया लोन, करीब 20 लाख रूपये की धोखाधडी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 1 November 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस द्वारा धोखाधडी करने के मामलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके निरंतर में पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने SIM लेकर खाता से पैसे ट्रांस्फर करने तथा SIM के माध्यम से FD पर लोन लेकर लगभग 20 लाख रूपये की धोखाधडी करने के मामले में मुख्य आरोपी सहित दो लोगो को गिरफ्तार किया है।


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि नवम्बर 2024 में जीवन नगर वासी एक महिला ने पुलिस को दी अपनी शिकायत  बताया कि वर्ष 2020 में COVID के दौरान उसके पति की मृत्यु होने पर PF से क्लेम के पैसे उसके खाता में आये थे, परंतु अचानक उसके खाता से पैसे कहीं चले गये। बैंक पूछताछ में पता चला कि शिकायतकर्ता के खाता पर पंजिकृत उसके फोन नम्बर से ऑनलाईन पैसे ट्रांस्फर किये गये है। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि उसकी दो FD पर भी 11 लाख रूपये का लोन लिया हुआ है। जिस शिकायत पर थाना मुजेसर में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी संजय कॉलोनी की टीम ने कार्रवाई करते हुए ऋषिराज वासी गांव कजरा, जिला लक्खी सराय, बिहार हाल सरूरपुर, फरीदाबाद को गिरफ्तार कर 5 दिन पुलिस रिमांड पर लिया गया, इस दौरान उसके सहयोगी रूपेश उर्फ चीनी वासी आदर्श नगर, बल्लभगढ को भी गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में सामने आया कि आऱोपी ऋषि पहले शिकायतकर्ता की गली में ही किराये पर रहता था, जिसकी शिकायतकर्ता के परिवार से जानकारी थी। वर्ष 2024 में बहाने से शिकायतकर्ता की बेटी के पास आया और शिकायतकर्ता के खाता में पंजिकृत SIM उसकी बेटी से ले ली तथा पैसे ट्रांस्फर कर लिये और शिकायतकर्ता की FD पर भी लोन ले लिया। शिकायतकर्ता की बेटी को धमकी दी अगर किसी को बताया तो जान से मार देगा। आरोपी ने सभी पैसे जुआ/कैसिनों में उडा दिये। वहीं आरोपी रूपेश खाताधारक है जिसके खाता में हस्तांतरण उपरांत पैसे आये थे। वह भी जुआ खेलने का आदी है तथा आरोपी ऋषिराज का दोस्त है। 

आरोपी ऋषिराज को माननीय अदालत में पेशकर जेल भेजा गया वहीं रूपेश को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।


No comments :

Leave a Reply