//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद, 1 नवम्बर। हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद द्वारा 13 वां सर्कल कबड्डी कप रविवार 2 नवम्बर 2025 को सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के संस्थापक अनिल दहिया, प्रधान संजय खासा, महासचिव संदीप पहल, कोषाध्यक्ष अजय दहिया ने बताया कि हरियाणा युवा संघ प्रत्येक वर्ष
सर्कल कबड्डी कप का आयोजन करता आ रहा है। इस बार 13वां सर्कल कबड्डी कप दशहरा मैदान फरीदाबाद में रविवार 2 नवम्बर को सुबह 9 बजे हवन के बाद प्रारंभ होगा। इस सर्कल कबड्डी कप में पहला ईनाम 1 लाख 1 हजार रूपए काए दूसरा ईनाम 71000 रूपए का, तीसरा/चौथा ईनाम 41000 रूपए, पांच से आठवां 5100-5100 का रखा गया है। वहीं विशेष रूप से रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में पहला ईनाम 21000, दूसरा ईनाम 11000 के अलावा शक्तिमान और शेखु का एक मैच पहला ईनाम 7100 रूपए व दूसरा ईनाम 5100 दिया जाएगा।विशेष आकर्षण का केन्द्र बुजुर्गों की दौड़ होगी जिसमें विजेताओं को नकद राशि दी जाएगी। वहीं कार्यक्रम स्थल पर रक्तदान शिविर सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
वहीं बैस्ट रैडर व बैस्ट कैचर को मोटरसाईकिल भेंट की जाएगी। इस बार हरियाणा एवं पंजाब की टीमें भाग लेगी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फरीदाबाद जिले के अतिरिक्त उपायुक्त सतवीर मान, विशेष अतिथि के रूप में मंशा ग्रुप के चेयरमैन नरेश मलिक, डीएचबीवीएल के एसई जितेन्द्र ढुल, अध्यक्ष पूर्व कबड्डी खिलाड़ी नवदीप टूल्स के एमडी चौ. वेदपाल दलाल कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगें।
इस अवसर हरियाणा युवा संघ फरीदाबाद के संस्थापक अनिल दहिया, संजय खासा, अजय दहिया, संदीप पहल, जीतू पहलवान, मनजीत नैन, पवन दहिया, अरुण दहिया, देवेंद्र सिंह ने दशहरा मैदान एनआईटी में पहुंच कर तैयारियों का जायजा भी लिया।

No comments :