फरीदाबाद में शनिवार सुबह आईएमटी चौक पर बने ट्रैफिक पुलिस बूथ के अंदर करीब 7 से 8 फुट लंबा अजगर घुस आया। सुबह ड्यूटी पर पहुंचे हेड कॉन्स्टेबल कासिम ने सबसे पहले इस अजगर को देखा। उन्होंने बताया कि रोज़ की तरह सुबह लगभग 7:30 बजे जब वे बूथ खोलकर सफाई कर रहे थे, तो झाड़ू लगाते समय तख्त के नीचे कुछ हिलने-डुलने की आवाज़ आई।
नीचे झांककर देखने पर उन्होंने पाया कि वहां एक बड़ा अजगर बैठा हुआ है, जिसका वजन लगभग 8 से 10 किलो के बीच था। कासिम ने बताया कि जैसे ही उन्होंने झाड़ू से उसे बाहर निकालने की कोशिश की, अजगर दूसरी तरफ जाकर छिप गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
सूचना मिलते ही वन विभाग की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया गया। टीम ने उसे एक बड़े प्लास्टिक के बोरे में डालकर चंदावली-सोतई गांव के पास नहर किनारे जंगलों में छोड़ दिया।
रेस्क्यू टीम के अनुसार, ठंड के मौसम में गर्म जगह की तलाश में अजगर संभवतः बूथ के अंदर आ गया था। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली कि समय रहते अजगर दिखाई दे गया, वरना किसी को नुकसान भी पहुंच सकता था।
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं सांप या अन्य वन्य जीव दिखाई दें, तो खुद से कार्रवाई न करें और तुरंत वन विभाग को सूचना दें ताकि उन्हें सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया जा सके।

No comments :