HEADLINES


More

JJP प्रत्याशी रहे नलिन हुड्डा ने पार्टी छोड़ी

Posted by : pramod goyal on : Saturday, 1 November 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद में जननायक जनता पार्टी (JJP) को उस समय बड़ा संगठनात्मक झटका लगा जब पार्टी के वरिष्ठ नेता और लोकसभा चुनाव में फरीदाबाद सीट से प्रत्याशी रहे नलिन हुड्डा ने पार्टी छोड़ने की घोषणा कर दी। शनिवार को उन्होंने अपने समर्थकों के साथ पत्रकार वार्ता कर पार्टी से इस्तीफा देने की औपचारिक घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि JJP अब जनता से जुड़े मुद्दों को उठाने में पूरी तरह असफल हो चुकी है और अपने मूल सिद्धांतों से भटक गई है।

फरीदाबाद निवासी नलिन हुड्डा ने कहा कि उन्होंने कई बार पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से जनता की समस्याओं और संगठन की कमजोरियों को लेकर चर्चा की, लेकिन पार्टी की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा, “JJP अब अपने सिद्धांतों से भटक चुकी है और जनता की आवाज बनने के बजाय राजनीतिक स्वार्थ में उलझ गई है।

पार्टी में ऐसा कोई प्लेटफॉर्म नहीं रहा जहाँ हम अपनी बात रख सकें। अगर किसी मुद्दे को उठाया भी जाता, तो उसे अनदेखा कर दिया जाता। कई बार दुष्यंत चौटाला से भी बात की, लेकिन हमेशा हमारी बातों को दरकिनार कर दिया गया।”

हुड्डा ने आगे कहा कि अब अगर पार्टी उन्हें मनाने की कोशिश भी करती है, तो वे कभी वापस नहीं लौटेंगे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने समर्थकों और जिला कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करने के बाद ही पार्टी छोड़ने का फैसला लिया। “हम सबका मनोबल टूट चुका था, इसलिए अब आगे की नई दिशा में कदम बढ़ाने का समय आ गया है।”



No comments :

Leave a Reply