//# Adsense Code Here #//
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए आज से बीएस-6 मानक से नीचे चलने वाले वाणिज्यिक मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद कर दिया गया है। बहादुरगढ़ के करीब पांच हजार वाहन अब दिल्ली नहीं जा सकेंगे। वहीं, बीएस-4 मानक वाले करीब 10 हजार चालकों को 31 अक्तूबर 2026 तक राहत दी गई है। टिकरी बॉर्डर पर दिल्ली यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीमों ने बुधवार रात से ही चेकिंग शुरू
कर दी।
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के आदेश के तहत अब बीएस-3 और उससे नीचे के सभी वाहन दिल्ली में पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। ऐसे वाहन प्रदूषण के सबसे बड़े कारण माने जा रहे हैं। दिल्ली-हरियाणा के टिकरी बॉर्डर से हर दिन करीब एक लाख वाहन दोनों ओर से गुजरते हैं, जिनमें सबसे बड़ी संख्या बहादुरगढ़ और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों से आने वाले मालवाहक ट्रकों की होती है। अब जांच के दौरान यदि कोई प्रतिबंधित वाहन पकड़ा गया तो उसे इंपाउंड (कब्जे में) किया जाएगा और भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
No comments :