//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में रंगदारी मांगने व रॉड से हमला करने के मामले में क्राईम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ओल्ड फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसका ओल्ड मैन मार्केट में किरयाना स्टोर है, 15 अक्टूबर को दिन के समय वह अपनी दुकान पर बैठा था तो उसके पास दो लडके आये जिसमें से एक ने अपना नाम विजय बताया और उससे मंथली के रुप में 10,000 रुपये मांगे और धमकी देकर वहा से चले गये। जिसके कुछ देर आरोपियों ने शिकायतकर्ता की दुकान के सामने फड लगाने वाले कैलाश को चाकू मार कर घायल कर दिया। जिस शिकायत पर थाना ओल्ड में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामले में कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैंट्रल की टीम ने कपिश(29) व विवेक(20) वासी बाड मोहल्ला ओल्ड फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि 15 अक्टूबर को दोनों आरोपी अपने साथी विजय व अन्य के साथ ओल्ड मैन मार्केट में किरयाना स्टोर पर रंगदारी मांगने गए थे, जहां उन्होंने कैलाश पर लोहे की राड से हमला किया था। दोनों आरोपियों से लोहे की राड बरामद की गई है। वहीं आरोपी विजय को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
दोनों आरोपियों को माननीय न्यायलय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड के बाद जेल भेजा गया है।

No comments :