//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके निरंतर में कार्रवाई करते हुये अपराध शाखा सेक्टर 65 की टीम ने थाना शहर बल्लभगढ क्षेत्र के अर्तगत 3 नवंबर को छात्रा पर गोली चलाने के मामले में अवैध हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 नवंबर को श्याम कालोनी बल्लभगढ में जतिन नाम के लडके द्वारा एक 12वीं की छात्रा को गोली मार दी गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुये क्राईम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने आरोपी जितेंद्र उर्फ जतिन वासी सिरमथला जिला गुरुग्राम को 5 नवंबर को गिरफ्तार किया था। जिसने पूछताछ में बताया था कि उसने एक और अवैध हथियार भी छिपा कर रखा हुआ है, जब क्राईम ब्रांच की टीम उस अवैध हथियार को बरामद करने के लिये उसको साथ लेकर गई तो आरोपी ने बरामदगी के दौरान मौका पर पडे पत्थरों के ढेर से अवैध हथियार निकालकर अचानक पुलिस टीम पर 2 फायर किये व भागने की कोशिश की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध हथियार अपने गांव सिरमथला के ही रहने वाले देवेंद्र उर्फ देवा से लेकर आया था।

No comments :