फरीदाबाद के सेक्टर 85 में शनिवार दोपहर करीब 1:30 बजे एक कार में आग लगने की घटना सामने आई। सेंट्रो कार में सीएनजी लीक होने के कारण उसमें अचानक आग लग गई। इस हादसे में कार ड्राइवर झुलस गया, जिसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शी महेश ने बताया कि कार चालक पास की सोसाइटी से अपनी सेंट्रो कार में सीएनजी भरवाकर लौट रहा था। रास्ते में उसे कार के अंदर गैस रिसाव की गंध आई। चालक ने सावधानी बरतते हुए कार को सेक्टर 85 रोड पर एक मैकेनिक को दिखाया, लेकिन गैस लीकेज का सही स्थान नहीं मिल पाया। चालक ने कार को दोबारा स्टार्ट करने की कोशिश की, तभी स्पार्किंग के कारण कार के अंदर फैली गैस ने आग पकड़ ली।
आग लगते ही कार का पिछला हिस्सा धधक उठा और पूरी कार आग की लपटों में घिर गई। घटना के दौरान चालक का चेहरा और हाथ थोड़ा झुलस गया। वहां मौजूद लोग तुरंत मदद को आगे आए और एक बाइक सवार ने घायल को अस्पताल पहुंचाया।
वहीं, पास की सोसाइटी के लोग बाल्टियों में पानी लेकर आग बुझाने में जुट गए। उनकी मेहनत से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी।

No comments :