//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि राम कालोनी सरूरपुर फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना NIT में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने एक्सा लाईफ इन्सोरेन्स से एक पॉलिसी ली थी। दो साल तक किस्त जमा करने के बाद वह और किस्त जमा करने में असमर्थ था। फिर उसके पास भारतीय एक्सा लाईफ इन्सोरेन्स लोकपाल नाम से एक फोन आया। जिस पर बात कर रही महिला ने शिकायतकर्ता को अपनी बातो में फंसाकर उससे 4,00,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें में कार्रवाई करते हुए साईबर थाना NIT की टीम ने विजय कुमार वासी गांव हबीबपुर सीकरी जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि विजय ने अपने मामा सचिन कुमार का खाता लेकर आगे ठगों को दिया था, आरोपी 10th पास है और बहादुरगढ में सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है। मामले में पहले सचिन कुमार सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :