//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध, मुकेश कुमार के मार्गदर्शन में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं द्वारा वाहन चोरों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, इसी क्रम में अपराध शाखा AVTS सिकरोना, अपराध शाखा DLF व उंचा गांव की टीम ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की 2 मोटरसाईकिल व एक स्कूटी बरामद की है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखा AVTS सिकरोना की टीम ने रोहन विश्वास (19) संत नगर. फरीदाबाद को चोरी की मोटरसाईकिल सहित सिकरोना नाका, अपराध शाखा DLF की टीम ने जतिन (20) वासी गांव जलालपुर, हाथरस उ.प्र. हाल एयर फोर्स रोड, खंड बी, फरीदाबाद को बाटा चौक के पास से स्कूटी सहित व अपराध शाखा उचा गांव की टीम ने राकेश (23) वासी सुभाष कॉलोनी, फरीदाबाद को अम्बेडकर चौक से गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल को बरामद किया गया। जिनको माननीय अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

No comments :