मानव सेवा समिति ने रविवार को मानव भवन सेक्टर 10 में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा,प्रक्रूथी ट्रस्ट,रोटरी क्लब एक्सीलेंस,अरावली के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में "रक्तदान,महादान" के नारे से प्रेरित होकर 111 रक्तवीर दाताओं ने रक्तदान करके पुण्य कमाया। हीमोग्लोबिन कम होने के कारण 14 महिलाएं व 11 युवा रक्तदान नहीं कर सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने रक्तवीरों का हौंसला बढ़ाया और उनको सम्मान पट्टिका पहनाकर अभिनंदन किया। विपुल गोयल ने मानव सेवा समिति के सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए समिति को पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा,संस्थापक अरुण बजाज,महासचिव सुरेन्द्र जग्गा,चेयरमैन प्रोजेक्ट संजीव शर्मा,उपाध्यक्ष कैलाशचंद शर्मा, संस्कार शाखा के अध्यक्ष अमर बंसल,प्रक्रूथी ट्रस्ट की अध्यक्ष रमा सरना,रोटरी एक्सीलेंस के प्रधान शरत चंदरा,रोटरी ब्लड बैंक के प्रधान प्रेम पसरीजा, प्रबंधक दीपक प्रसाद,पार्षद मुकेश अग्रवाल,आयोजन मंडल के सदस्य संदीप राठी,नवीन पसरीजा,नीतू मंगल,सोनिया मल्होत्रा,सिद्धार्थ सिंघल,रोटरी अरावली के प्रधान मनीष मनचंदा ने अतिथियों को शाल पहनाकर व सम्मान प्रतीक स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस मौके पर सीए अंकित अग्रवाल व उनके 12 डोनर,ऊषाकिरण शर्मा,राजराठी,राजेश अरोड़ा, राजेन्द्र गोयनका,पार्षद कुलदीप साहनी,राकेश मोंगा,अमित शाह,आरके सिंघला,नरेन्द्र मितल,किरण शर्मा,कोमल सरना,नीरज जग्गा,प्रतिमा गर्ग, व सरिता गुप्ता मौजूद रहे।
मानव भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में 111 रक्तवीरों ने किया रक्तदान
Posted by :
pramod goyal
on :
Sunday, 5 October 2025
0
comments
//# Adsense Code Here #//

No comments :