फरीदाबाद जिले के सेक्टर 76 स्थित BPTP बिल्डर के ऑफिस पर विभिन्न RWA के सदस्यों ने अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि बिल्डर उनसे चार्ज के नाम पर पैसे तो वसूल रहा है, लेकिन सड़क, पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मुहैया नही करा पा रहा है।
BPTP बिल्डर के ऑफिस प्रदर्शन करते हुए लोगों ने कहा कि जो वादे उनको फ्लैट बेचते समय बिल्डर ने किए थे। उनमें से कोई वादा पूरा नही हो रहा है। बीपीटीपी में आज बिल्डर हद से ज्यादा चार्ज वसूल रहा है। कई साल पहले वो जह बीपीटीपी में आए थे, तो उनसे एक हजार रूपए का चार्ज लिया जाता था, लेकिन आज उनसे 9 हजार 6 महीने का चार्ज मांग कर है। लोगों से लगातार चार्ज अलग-अलग नामों से वसूलें जा रहे है।
सेक्टर 88 के रहने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि बीपीटीपी में सड़कों की हालात बेहद खराब हो चुकी है। लोगों को समय पर बिजली नही मिल पा रही है सोसाइटियों में बिजली का ना आना अब आम बात हो गई है। सोसाइटी में लोगों को पीने का पानी बाहर से खरीदकर पीना पड़ रहा है। सोसाइटी में नियमित रूप से पानी की सप्लाई नही हो रही है। सोसाइटी में मेंटीनेंस की तरफ बिल्डर कोई ध्यान नही दे रहा है।
फरीदाबाद का बीपीटीपी इलाका एक नाम जो कभी ड्रीम सिटी कहकर बेचा गया था। जहां हर सुविधा का वादा किया गया था, चौड़ी सड़कें, साफ़ वातावरण, हरियाली और 24 घंटे की सुविधा, लेकिन आज, यही ड्रीम सिटी हकीकत में लोगों के लिए परेशानी बन चुकी है।
लोगों ने कहा कि कोई कहीं से भी सोसाइटी में घुस जाता है, क्योंकि जो गेट दिखाए गए थे वो अब पूरी तरह से खराब हो चुके है। गेट खराब हालात में पड़े हुए है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार बिल्डर और प्रशासन दोनों को शिकायत दी, लेकिन सुनवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला काम कुछ नहीं हुआ। अब हर उम्र के लोग अब सड़कों पर उतर आए हैं, क्योंकि अब सब्र का बांध टूट चुका है।

No comments :