//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद जिला थाना कोतवाली पुलिस ने एक अनोखी कार्रवाई करते हुए NIT-1 स्थित "अपना भोजनालय" ढाबा पर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों का सिर मुंडवाकर इलाके में पुलिस ने वीरवार शाम को उनका जुलूस निकाला। यह जुलूस करीब 15 मिनट तक चलाया गया, ताकि लोगों में कानून का डर कायम रहे और अपराधियों को सबक मिले कि पुलिस अपराध के मामलों में कितना सख्त रुख अपनाती है।
यह मामला 20/21 अक्टूबर की रात का है। शिकायतकर्ता धीरज भाटिया फरीदाबाद ने थाना कोतवाली में शिकायत दी थी कि उनका NIT बस स्टैंड
के पास “अपना भोजनालय” नाम से ढाबा है। 20 अक्टूबर की रात मनीष नामक युवक उनके ढाबे पर खाना लेने आया था। जब उसने ऑनलाइन भुगतान करना चाहा, तो उसने ढाबा कर्मचारी से कहा कि स्कैनर लेकर गाड़ी के पास आओ, लेकिन कर्मचारी ने मना कर दिया।
इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। मनीष वहां से चला गया, लेकिन रात करीब 3 बजे वह अपने साथियों के साथ दो गाड़ियों में वापस आया और ढाबे में जमकर तोड़फोड़ व मारपीट की।

No comments :