चेंज ऑफ लैंड यूज (CLU) कराने के बदले पैसे मांगने का मामला 12 साल बाद फिर सुर्खियों में है। अब इस मामले में हरियाणा कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह के खिलाफ नारनौल कोर्ट में चालान पेश किया गया है। यह चालान पीसी एक्ट (प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट) में पेश किया गया है। जिस वक्त का यह मामला है, उस वक्त राव नरेंद्र तत्कालीन भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार में हेल्थ मिनिस्टर थे।
इंडियन नेशनल लोकदल ने स्टिंग ऑपरेशन करके पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग कॉम्पैक्ट डिस्क (CD) में जारी की थी। इसलिए इसे CLU सीडी कांड का नाम दिया गया था। उस वक्त हरियाणा राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (अब एंटी करप्शन ब्यूरो) ने केस दर्ज किया था।
चालान के मुताबिक कांग्रेस के अध्यक्ष पर आरोप हैं कि उन्होंने धर्मेंद्र कुहाड़ से पलवल में 30 एकड़ जमीन की CLU कराने की एवज में 30 से 50 करोड़ रुपए की डिमांड की थी। कुहाड़ ने इसका स्टिंग ऑपरेशन करके ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग कर ली थी, जिसकी सीडी बनाकर उसने इनेलो के तत्कालीन विधायक रामपाल माजरा को दी। रामपाल माजरा ने साल 2014 में प्रदेश के लोकायुक्त के पास शिकायत नंबर 44 दर्ज कराई थी।

No comments :