//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
SGM नगर, फरीदाबाद ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके पास 29 सितम्बर को उसके पास फोन आया जिसने बताया कि वह SBI बैंक से बोल रहा हूँ और फिर उसने बताया कि उसके कार्ड पर ऑफर है उसका कार्ड लाईफ टाईम फ्री हो जायेगा और लिमिट भी बढ जायेगी। ठग ने कहा की वह उसके पास ओटीपी भेज रहा, ओटीपी व डिटेल भरने के बाद उसकी क्रैडिट कार्ड की लिमिट बढ जायेगी। जब उसने ठग को ओटीपी दिया तो उसके खाता से 65,000/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सौरभ ठाकुर (26) वासी उत्तम नगर, दिल्ली, अभिषेक मेहरा (32) वासी टैगौर गार्डन एक्सटेंसन वेस्ट दिल्ली व विशाल (37) वासी राजहंस विहार, दिल्ली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सौरभ ने शिकायतकर्ता के पास कार्ड की लिमिट बढाने के लिए कॉल किया और ओटीपी लेकर उसके कार्ड से फेक पते पर सामान ऑर्डर किया, जिसको अभिषेक ने रिसीव किया और सामान को बचने के लिए विशाल को दे दिया था। सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

No comments :