फरीदाबाद:-
एस.जी.एम. नगर फरीदाबाद वासी महिला ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 1 सितम्बर को जब वह इस्टांग्राम चला रही थी तो उसे एक पेज look up to fashion के नाम से दिखाई दिया। जिसको देख कर उसने दिये गये गये न0 पर बात की और उसने 2500 रूपये में तीन सूट ऑर्डर किये। जिसके बाद जब उसने ट्रैकिंग आई.डी. मांगा तो उन्होंने कहा कुछ टैक्नीकल प्रोबल्म आपका ऑर्डर 2/3 दिन में पहुंच जायेगा। उन्होंने कुछ देर बाद कॉल किया और कहा की जो उसने पैमेंट की वह सिस्टम में नही दिखा रहा तो उसे रिपैमेंट करना होगा, जो उसने कर दिया। लेकिन उन्होंने फिर भी ट्रैकिंग आई.डी. और आर्डर नम्बर नहीं दिया और आर्डर नम्बर देने के बहाने से उससे अलग-अलग पेमेंट का स्कैनर भेजकर उससे अलग-अलग सर्विस चार्जेज के लिए बहाने बनाकर उससे कुल 47,500/- रूपये ले लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
एस.जी.एम. नगर फरीदाबाद वासी महिला ने पुलिस को शिकायत दी जिसमें आरोप लगाया कि 1 सितम्बर को जब वह इस्टांग्राम चला रही थी तो उसे एक पेज look up to fashion के नाम से दिखाई दिया। जिसको देख कर उसने दिये गये गये न0 पर बात की और उसने 2500 रूपये में तीन सूट ऑर्डर किये। जिसके बाद जब उसने ट्रैकिंग आई.डी. मांगा तो उन्होंने कहा कुछ टैक्नीकल प्रोबल्म आपका ऑर्डर 2/3 दिन में पहुंच जायेगा। उन्होंने कुछ देर बाद कॉल किया और कहा की जो उसने पैमेंट की वह सिस्टम में नही दिखा रहा तो उसे रिपैमेंट करना होगा, जो उसने कर दिया। लेकिन उन्होंने फिर भी ट्रैकिंग आई.डी. और आर्डर नम्बर नहीं दिया और आर्डर नम्बर देने के बहाने से उससे अलग-अलग पेमेंट का स्कैनर भेजकर उससे अलग-अलग सर्विस चार्जेज के लिए बहाने बनाकर उससे कुल 47,500/- रूपये ले लिए। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

No comments :