HEADLINES


More

यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए आटो चालक युनियन के प्रधानो व चालकों के साथ संयुक्त पुलिस आयुक्त, राजेश दुग्गल ने की गोष्ठी

Posted by : pramod goyal on : Monday, 27 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबादः फरीदाबाद पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए समय समय पर व्यापक इंतजाम व बंदोस्त किये जाते रहे है। जिस संबंध में वाहन यूनियन एवं चालकों के साथ समय-2 पर गोष्ठी कर उनको आवश्यक हिदायते दी जाती है। जिसके निरंतर में 27 अक्टूबर 2025 को श्री राजेश दुग्गल, भा.प.से., संयुक्त पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद ने कार्यालय पुलिस आयुक्त, सैक्टर 21 सी में फरीदाबाद आटो यूनियन के प्रधानों व आटो चालको के साथ गोष्ठी आयोजन किया गया।


गोष्ठी के दौरान संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि जिला फरीदाबाद में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त बनाने के लिए आटो चालको का विशेष योगदान है। फरीदाबाद में लगभग 40 से 45 हजार की संख्या में आटो चलते है। जिनके द्वारा  नियमों की ठीक प्रकार से पालना की जावे तो यातायात व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाया जा सकता है।

गोष्ठी के दौरान सर्वप्रथम आटो चालकों की समस्याओं को सुना गया, जिनमें मुख्यतः आटो पार्किंग व्यवस्था व आटो स्टैंड की व्यवस्था उपलब्ध कराने बारे रही। जिस संबंध में उनको आश्वस्त किया गया है कि उपरोक्त समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र निजात किया जायेगा। जिस संबंध में प्रबंधक थाना ट्रेफिक व सभी जोन के यातायात निरीक्षकों को निर्देश दिये गये है कि आटो चालकों व यूनियन के प्रधानों के साथ विचार विमर्श करके पार्किंग के लिए स्थान चिन्हित किये जावे, साथ ही आटो स्टॉप के संबंध में चौक चौराहे से 50/100 मीटर आगे पीछे जगह चिन्हित करके आटो स्टॉप के साईन बोर्ड लगवाये जावे और वहां पर यातायात कर्मी भी नियुक्त किये जावे।

उन्होंने निर्देश दिये गये है कि जिला में डीजल आटो प्रतिबंधित है। इसलिये ऐसे वाहनों को सड़क पर ना उतारे, यातायात पुलिस के द्वारा उपलब्ध कराये गये यूनिक नंबर आटों पर लगाये, क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाये, आटों के दस्तावेज पूरे रखे, किसी भी प्रकार का नशा करके आटो ना चलाये, अनावश्यक जाम का कारण ना बने, तेज आवाज में म्यूजिक सिस्टम ना चलाये, सवारियों और आम जनता से अच्छा व शालीन व्यवहार करे, आटो के अंदर भी नंबर लिखवाये, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करे, खतरनाक ड्राईविंग से बचे, निर्धारित स्थान पर आटो खड़ा करे तथा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करे।

संयुक्त पुलिस आयुक्त, फरीदाबाद के द्वारा आटो युनियन के प्रधानों व मौजूद चालकों के माध्यम से सभी आटों चालको को संदेश/निर्देश दिये गये है कि वे एक सप्ताह के अंदर-अंदर अपने आटों के दस्तावेज पूर्ण कर ले। उसके उपरांत फरीदाबाद पुलिस के द्वारा त्रुटिकर्ता चालको के विरूद्ध मोटर वाहन अधिनियम व अन्य कानून के अंतर्गत कार्रवाही की जायेगी।


No comments :

Leave a Reply