//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में शहीदी दिवस पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत डी.ए.वी. शताब्दी महाविद्यालय, एन.आई.टी-3 फरीदाबाद में “समाज में पुलिस की भूमिका” विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद पुलिस के थाना प्रबंधक एवं चौकी प्रभारीगण ने कार्यक्रम में भाग लेकर छात्रों से संवाद किया।
मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. गुरजीत कौर, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फरीदाबाद एवं श्री राजेश खटाना, वरिष्ठ अधिवक्ता ने समाज में पुलिस की भूमिका पर अपने विचार साझा किये ।
वक्ताओं ने कहा कि आज पुलिस केवल कानून और व्यवस्था की रखवाली करने वाली संस्था नहीं रही, बल्कि हर परिवार की जरूरत और समाज की अभिन्न अंग बन चुकी है। उन्होंने बताया कि जब पूरा समाज त्योहारों की खुशियाँ मना रहा होता है, तब भी पुलिस कर्मी अपने परिवार से दूर रहकर जनसुरक्षा की ड्यूटी निभाते हैं। यही समर्पण और सेवा भावना उन्हें समाज का सच्चा प्रहरी बनाती है।
सभी उपस्थित अतिथियों एवं वक्ताओं ने देश की सुरक्षा एवं सामाजिक शांति में पुलिस के योगदान को नमन किया और यह संदेश दिया कि पुलिस और समाज दोनों मिलकर ही सुरक्षित एवं सशक्त भारत का निर्माण कर सकते हैं।
कार्यक्रम में कॉलेज के एनएसएस और एनसीसी इकाई के छात्र-छात्राओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन डॉ. योगेश, समन्वयक – नशा मुक्त भारत अभियान, डी.ए.वी. कॉलेज द्वारा किया गया।

No comments :