HEADLINES


More

उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ सम्पन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ-डॉ. मोहन तिवारी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 28 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 28 अक्तूबर। लोक आस्था और सूर्योपासना का चार दिवसीय पावन पर्व छठ मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ श्रद्धा, भक्ति और उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। समाजसेवी, पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक डॉ. पं. मोहन तिवारी ने मंगलवार की सुबह फरीदाबाद खेड़ीपुल स्थित छठ घाट पर अपने लोगों एवं क्षेत्रवासियों के साथ सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित कर लोक परंपरा का विधिपूर्वक निर्वाह किया। भोर की पहली किरण के साथ ही श्रद्धालुओं की भीड़ छठ घाट पर उमड़ पड़ी। घाट पर “छठ मइया के गीत” और शंखध्वनि के साथ जब समाजसेवी डॉ. मोहन तिवारी ने जल में खड़े होकर अर्घ्य अर्पण किया, तो पूरा वातावरण भक्ति रस में डूब गया। महिलाएँ सिर पर सुपली में ठेकुआ, फल और नारियल सजाए खड़ी थीं, वहीं बच्चे दीप और फूलों से घाट की शोभा बढ़ा रहे थे।

     समाजसेवी डॉ. तिवारी ने इस अवसर पर कहा कि “छठ मइया का आशीर्वाद ही जीवन की ऊर्जा है। यह पर्व हमें अनुशासन, संयम, कृतज्ञता और प्रकृति के प्रति सम्मान का संदेश देता है। मैं पिछले 15 वर्षों से इस व्रत को कर रहा हूँ, और हर वर्ष इससे मन में नई सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।”उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखें और इस पर्व की भावना को समाज में भाईचारे और एकता के रूप में फैलाएँ। पूरे आयोजन के दौरान फरीदाबाद खेड़ीपुल छठ घाट पर सुरक्षा, स्वच्छता और व्यवस्था का विशेष प्रबंध किया गया था। समाजसेवी डॉ. तिवारी की पहल पर स्थानीय युवाओं ने भी सक्रिय सहयोग किया। घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने डॉ. तिवारी की 15 वर्षों की आस्था और सेवा भावना की सराहना की। छठ पूजा के समापन के साथ ही श्रद्धालु महिलाओं ने एक-दूसरे को शुभकामनाएँ दीं और “जय छठ मइया” के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज उठा।


No comments :

Leave a Reply