फरीदाबाद जिले में रिटायर्ड पेंशनरों को नवंबर में अपना जीवित होने का लाइफ सर्टिफिकेट देना होगा। इसको लेकर ट्रेजरी अधिकारी की तरफ से शेड्यूल कर दिया गया है। साल 2012 के बाद रिटायर्ड होकर पेंशनर लेने वालों को ट्रेजरी ऑफिस में बायो-मैट्रिक लाइफ सर्टिफिकेट और बैंक से पैंशन प्राप्त करने वालों को बैंक में प्रमाण पत्र देना होगा।
जिन पेंशनर का नाम ई, एफ, जी, एच, आई व जे से शुरू होता है, वो 8, 11, 12 व 13 नवंबर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने आ सकते है। इसके अलावा जिन पेंशनर के नाम का पहला अक्षर के, एल, एम, एन, ओ, पी, क्यू, आर है, ऐसे सभी पेंशनर 14, 18, 19, 20 व 21 नवंबर को ट्रेजरी ऑफिस में अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते है।
इसके अलावा एस, टी, यू, वी, डब्ल्यू, एक्स, वाई, जेड से नाम शुर होने वाले सभी पेंशनर 22, 25, 26, 27 व 28 नवम्बर को अपना जीवन प्रमाण पत्र दे सकते है। जो पेंशनर तय तिथियों में किसी कारणवश अपना जीवन प्रमाण पत्र नही दे सके। ऐसे सभी पेंशनर अपना जीवन प्रमाण पत्र 29 नवम्बर को दे सकते है।
हरियाणा सरकार के जो पैंशनर उप ट्रेजरी ऑफिस बल्लभगढ़ से पैंशन प्राप्त कर रहे है उनको अपना जीवन प्रमाण पत्र वहीं जमा कराना है। ट्रेजरी या बैंक में जाते समय सभी पैंशनर को अपने साथ पैन कार्ड, पीपीओ, कॉपी आधार कार्ड लेकर जाना है। आधार के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर साथ लेकर आना है।फरीदाबाद ट्रेजरी अधिकारी ( District Treasury Officer) संजय सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में लगभग 4 हजार पेंशनर पेंशन ले रहे है। जीवन प्रमाण पत्र जमा कराते समय किसी प्रकार की भीड़ ना बढ़े, इसको लेकर शेड्यूल बताया गया है। अंग्रेजी वर्णमाला के अक्षर ए, बी, सी व डी से जिन पैंशनर का नाम शुरू होता है। उनको तिथि 4, 5, 6 व 7 नवंबर को अपना जीवन प्रमाण पत्र देने के लिए आना है।

No comments :