//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
आदर्श नगर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास 31 अगस्त को कथित IDFC क्रैडिट कार्ड डिपार्टमेंट के कर्मचारी का फोन आया। जिसने बताया कि शिकायतकर्ता के कार्ड पर ऑफर है और उसके कार्ड की लिमिट बढा दी जायेगी। इस प्रकार कथित कर्मचारी ने बातों में फंसा कर उसके कार्ड की जानकारी ले ली। जिसके बाद खाता से कुल 64,240/-रू कट गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना सैंट्रल की टीम ने कार्रवाई करते हुए सुभम सिंह (30) वासी गाव जवां सिकन्दरपुर अलीगढ उत्तर प्रदेश हाल छपरौली ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि सुभम सिंह पहले नोएडा सेक्टर-15 स्थित कॉल सेंटर में काम करता था और अब नौकरी छोडने बाद बेरोजगार था। सुभम सिंह ने बैंक कर्मचारी बनकर शिकायतकर्ता के पास कॉल किया था और उसके क्रैडिट कार्ड की जानकारी लेकर शिकायतकर्ता के कार्ड से ऑनलाइन सामान ऑर्डर कर सामान प्राप्त कर लिया। आरोपी को माननीय अदालत पेश किया गया जहां से आऱोपी की बेल मंजूर की गई है।

No comments :