//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:-
फरीदाबाद सेक्टर-49 वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि 25 जनवरी को उसके पास व्हाट्एप पर कॉल आया, जिसने यू.एस.ए. एफिलिएट मार्केटिंग और डीपीएस प्रोग्राम के बिजनेस में निवेश करने के लिए कहा तथा व्हाट्एप पर जानकारी सांझा की और बिजनेस में निवेश करने के लिये विश्वास में लिया। जिस पर शिकायतकर्ता ने ठगों के बताये खाता में कुल 4,55,000/-रू निवेश के लिये भेजे। लेकिन कुछ समय बाद ठगों ने उसके कॉल और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया। जिस शिकायत पर साइबर थाना NIT में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि साइबर थाना NIT की टीम ने कार्रवाई करते हुए दिलीप यादव वासी सेक्टर-70 नोएडा व आर्यन गुप्ता वासी ग्रेसी गंज छिबरामऊ, कन्नौज को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी ठगों के लिए खाता उपलब्ध करवाते थे और जिन्होंने मुन्ना सिंह का खाता लेकर आगे दिया था। आरोपी दिलीप B.A. पास है तथा अपने पिता के साथ दुकान पर काम करता है, वहीं आर्यन 12वीं पास है और नोएडा में प्राईवेट कम्पनी में काम करता है। जिनको माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
मामले में खाताधारक मुन्ना सिंह सहित दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

No comments :