HEADLINES


More

मीडिया विद्यार्थियों के लिए 'डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव' विषय पर मास्टर क्लास आयोजित

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 29 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद, 29 अक्टूबर, 2025 - जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा 'डिजिटल इंडिया इनिशिएटिव'  विषय पर एक मास्टर क्लास का आयोजन किया गया। यह सत्र बीए.पत्रकारिता एवं जनसंचार प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया। जिसमें प्रतिष्ठित डिजिटल साक्षरता विशेषज्ञ विजय नरेश जतवानी ने डिजिटल इंडिया मिशन के विभिन्न आयामों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि भारत सरकार की डिजिटल इंडिया पहल देश को एक डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान-आधा


रित अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विभाध्यगाक्ष प्रो.पवन सिंह ने विशेषज्ञ विजय नरेश जतवानी का स्वागत किया और उन्हें पुस्तक भेंट की।  

सत्र में विशेषज्ञ विजय नरेश जतवानी ने विद्यार्थियों को डिजिटल गवर्नेंस, ई-सेवाएं, ई-भागीदारी, साइबर सुरक्षा, डिजिटल शिक्षा और डिजिटल समावेशन जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने डिजिलॉकर, माईगोव, उमंग ऐप, भारतनेट, इ -हॉस्पिटल और डिजिटल साक्षरता अभियान जैसे कार्यक्रमों के उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे ये योजनाएं आम नागरिकों को सरकार की सेवाओं से सीधे जोड़ रही हैं और शासन में पारदर्शिता ला रही हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मीडिया और जनसंचार क्षेत्र के पेशेवर समाज में डिजिटल साक्षरता और जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। श्री जतवानी ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे अपने पत्रकारिता और संचार कौशल का उपयोग समाज को डिजिटल रूप से सशक्त और जागरूक बनाने के लिए करें।
विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.राजीव कुमार ने विभाग को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे इंटरैक्टिव सत्र विद्यार्थियों को शैक्षणिक ज्ञान को व्यावहारिक दृष्टिकोण से जोड़ने में मदद करते हैं और उन्हें डिजिटल संचार एवं प्रशासन के विकसित हो रहे परिदृश्य से परिचित कराते हैं। विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस मास्टर क्लास का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत के डिजिटल परिवर्तन की प्रक्रिया से अवगत कराना और उन्हें एक डिजिटल समाज में मीडिया पेशेवरों की भूमिका समझाना था।सत्र के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने साइबर सुरक्षा, फेक न्यूज, डेटा गोपनीयता और डिजिटल मीडिया की नैतिकता जैसे विषयों पर प्रश्न पूछे। श्री जतवानी ने विद्यार्थियों को व्यावहारिक उदाहरणों के माध्यम से इन विषयों पर विस्तृत जानकारी दी और उन्हें डिजिटल माध्यमों का जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करने की प्रेरणा दी। कोऑर्डिनेटर सहायक प्रोफेसर डॉ. राहुल आर्य ने मास्टर क्लास के सफल आयोजन के लिए सभी का धन्यवाद व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply