//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद: पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन व पुलिस उपायुक्त अपराध के नेतृत्व में फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखाओं की टीम द्वारा अपराधियों पर लगातार कार्रवाही की जा रही है, जिसके निरंतर में 28 अक्टूबर को सेंट्रल जोन में नाकाबंदी कर 3 देसी कट्टा व एक चोरी की मोटरसाइकिल पकड़ी हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराध शाखाओं की टीम द्वारा समय-समय पर स्थानीय के साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाकाबंदी कर अपराधियों पर कार्रवाई करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत 28 अक्टूबर को अपराध शाखाओं की 12 टीमों ने सेंट्रल जॉन में 6 स्थानों पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग करके 3 देसी कट्टा व एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर पांच आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान 300 से अधिक वाहन को चेक किया जाकर 86 वाहनों के चालान किये गये, जिनमें 63 चालान ब्लैक फिल्म के हैं।
शहर में पिछले कुछ दिनों से अपराध शाखाओं की टीम द्वारा औचक नाकाबंदी कर अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है, ऐसी कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

No comments :