//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा अपराध पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कडी में 28 अक्टूबर को डबुआ थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही 15 वर्षीय स्कूली छात्र पर चाकू से हमला करने के मामले में दो नाबालिकों को अभिरक्षा में लिया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पिडित छात्र की माँ ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 28 अक्टूबर को स्कूल से आते समय किसी ने उसके बेटे पर चाकूओं से हमला कर दिया। जिस शिकायत पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
पूछताछ में सामने आया कि पिडित और आरोपित किशोर एक ही स्कूल में पढ़ते हैं जिसकी पीड़ित के साथ कहासुनी हुई थी, जिसने 28 अक्टूबर को अपने एक साथी को छुट्टी के समय पहले से ही बाहर बुला लिया था। स्कूल के बाहर रास्ते में पीड़ित व किशोर की आपस में कहासुनी व हाथापाई और इसी दौरान किशोर के दूसरे साथी किशोर ने चाकू निकाल कर पीड़ित पर हमला कर दिया। जिनको JJ बोर्ड के समक्ष पेश कार्यवाही की जाएगी।

No comments :