HEADLINES


More

बसंतपुर से अजय नगर तक स्वच्छता रैली, महिलाओं को दी गई हाइजीन किट

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 21 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 स्वच्छ भारत मिशन को बल: बसंतपुर से अजय नगर तक स्वच्छता रैली, महिलाओं को दी गई हाइजीन किट और आत्मनिर्भरता का संदेश

फरीदाबाद। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के सहयोग से एनएसएफ और एफएचएस के संयुक्त तत्वावधान में आज बसंतपुर गांव से अजय नगर बजरंग चौक तक एक विशाल स्वच्छता रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने भाग लिया और स्वच्छ भारत मिशन को समर्थन देते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
रैली के समापन पर ज्योति वर्मा ने सभी महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इसके पश्चात एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन के माध्यम से किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद की महापौर प्रवीन जोशी, वी.पी. ठाकुर (रीजनल डायरेक्टर), वस्त्र मंत्रालय, डॉ. अमना मिर्जा (प्रोफेसर) जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, एसएचओ श्रीमती उषा यादव महिला थाना फरीदाबाद और संस्था के अध्यक्ष यामिन खान उपस्थित रहे।
उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए महापौर श्रीमती प्रवीन जोशी ने सभी महिलाओं को आश्वासन दिया किए मैं स्वच्छता से लेकर वित्तीय सशक्तिकरण तक हर पहलू में आपके साथ खड़ी हूं। आप आत्मनिर्भर बनें, यही आज की आवश्यकता है।
डॉ. अमना मिर्जा ने महिलाओं को स्वयं शिक्षित होने और अपनी बेटियों को भी शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित महिला पूरे परिवार और समाज को सशक्त बना सकती है।
वी.पी. ठाकुर ने महिला समूहों को हस्तशिल्प और हैंडलूम से जुड़ी सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, जिससे वे आत्मनिर्भर बनकर रोजगार प्राप्त कर सकें।
एसएचओ श्रीमती उषा यादव ने महिलाओं को सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है। किसी भी स्थिति में आप अकेली नहीं हैं।
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता शोएब खान ने महिलाओं को संविधान में प्रदत्त उनके अधिकारों और कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने घरेलू हिंसा, कार्यस्थल पर सुरक्षा, संपत्ति अधिकार आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा की।
संयोजक यामीन खान ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम किए जाएंगे। संस्था के अध्यक्ष यामिन खान ने सभी विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें शॉल और हस्तशिल्प उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में वहां उपस्थित सभी महिलाओं को हाइजीन किट (स्वच्छता किट) वितरित की गईं, ताकि स्वच्छता के संदेश को न सिर्फ  शब्दों में बल्कि व्यवहार में भी अपनाया जा सके।
इस कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और आत्मनिर्भरता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर केंद्रित रहा और समाज में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम साबित हुआ।


No comments :

Leave a Reply