HEADLINES


More

ठेके के पास मिला युवक का शव, अत्यधिक शराब पीने से मौत की आशंका

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 21 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के सेक्टर 16 एचएसबीपी मार्केट के पास मंगलवार सुबह करीब 35 साल के एक व्यक्ति का शव शराब के ठेके के सामने पड़ा मिला। स्थानीय लोगों द्वारा शव की सूचना मिलते ही सेक्टर 16 चौकी के एएसआई मदन सिंह और उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को जांच के बाद सिविल अस्पताल की मॉर्च्युरी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टि में मृतक की मौत अधिक शराब पीने की वजह से हुई लग रही है। मृतक के एक हाथ पर “पंकज” नाम लिखा हुआ पाया गया है, जिससे उसकी पहचान की आंशिक कोशिश की जा रही है।

हालांकि, उसके पास से कोई कागज या अन्य दस्तावेज नहीं मिले हैं, और आसपास के लोगों से पूछताछ में भी उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 साल के आसपास बताई जा रही है।

आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक सोमवार शाम को शराब ठेके के पास बैठा हुआ था। कुछ लोगों ने उसे खाना और पानी भी दिया था। वहीं, मंगलवार सुबह जब दोबारा देखा गया, तो वह मृत अवस्था में पड़ा मिला।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आसपास के लोगों से उसकी तस्वीरें दिखाकर पहचान की कोशिश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

फिलहाल यह माना जा रहा है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण युवक की मौत हुई है, लेकिन सटीक कारण पोस्टमॉर्टम और आगे की जांच के बाद ही स्पष्ट होगा। पुलिस आसपास के लोगों से भी सूचना प्राप्त कर रही है ताकि मृतक की पहचान पूरी तरह की जा सके और उसके परिजनों तक खबर पहुंचाई जा सके।



No comments :

Leave a Reply