//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुभाष वासी नवादा कोह फरीदाबाद ने थाना डबुआ में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया था कि 20 अक्टूबर की रात को उसने अपनी पिकअप डबुआ पाली रोड स्थित अपने ऑफिस चौधरी टेम्पो सर्विस के बाहर खडी की थी। जहां से किसी नामपता नामालुम व्यक्ति ने उसकी पिकअप को चोरी कर लिया। जिस शिकायत पर थाना डबुआ में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि मामलें में अपने गुप्त सुत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच AVTS की टीम ने राजनाथ(35) वासी वासी डबुआ कालोनी फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी राजनाथ शिकायतकर्ता के पास ही गाडी चलाने का काम करता है और वह पिछले 2 साल से फरीदाबाद में ही गाडी चला रहा है। 20 अक्टूबर को आरोपी पिकअप को चौधरी टेम्पो सर्विस डबुआ पाली रोड के बाहर से लेकर फरार हो गया।

No comments :