फरीदाबाद के सेक्टर 22 में सड़क पार करते समय एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने एक व्यक्ति को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ड्राइवर गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतक की पहचान रमेश के रुप में हुई है, जो हादसे वाली जगह से कुछ ही दूरी पर खुली मिनी स्वीट्स पर काम करता था। रमेश मूल रूप से हिमाचल के कांगड़ा का रहने वाला है। पिछले कई सालों से वह संजय कालोनी मे किराए पर रह रहा था। अभी वह सोहना रोड़ पर मिनी स्वीट की दुकान पर काम करता था। सोमवार रात करीब 10 बजे वह दुकान पर से टॉयलेट करने के लिए निकला था। जब वह सेक्टर 22 में दुकान से कुछ ही दूरी पर सड़क को पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह दूर जाकर गिरा।
स्कॉर्पियो की टक्कर लगने से उसका सिर फट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के साथ काम करने राकेश ने बताया कि हादसे से पहले वह रमेश को ये बोलकर निकल रहा था कि वह घर जा रहा है। मृतक रमेश ने उसको घर जाने के लिए बोल दिया । लेकिन उसी दौरान स्कॉर्पियो ने सड़क करते रमेश को कुचल दिया।
मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए है। लोगों का कहना है कि उन्होंने स्कॉर्पियो ड्राइवर को पकड़ लिया था, लेकिन कुछ ही समय बाद डॉयल 112 के कर्मचारियों ने उसको मौके से भगा दिया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

No comments :