HEADLINES


More

दिवाली पर फरीदाबाद में 25 जगहों पर आगजनी

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 21 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद जिले में दिवाली की रात जहां लोगों ने खुशी के साथ पटाखे छोड़े, वहीं कई जगहों पर इन पटाखों की वजह से आग लगने की घटनाएं भी सामने आईं। शहर के कई इलाकों में पटाखों से चिनगारी उठने के कारण आग लगीं। सारण गांव में कबाड़ी के गोदाम में आग लग गई।

वहीं डबुआ सब्जी मंडी के बाहर कूड़े में भी आग लगने की सूचना मिली। इसके अलावा सेक्टर-22 की वर्कशॉप, मछली मार्केट के पास, सराय ख्वाजा में स्थित निशान शोरूम की तीन गाड़ियां, बल्लभगढ़ रेलवे रोड और राहुल कॉलोनी की एक मकान की छत पर भी आग लग गई। इन सभी घटनाओं की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरी मेहनत के साथ आग पर काबू पाया।


एनआईटी फायर स्टेशन के इंचार्ज सुखबीर यादव ने बताया कि दीपावली की रात कुल 24 से 25 आग लगने की घटनाओं की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि ज्यादातर आग कूड़े के ढेरों में लगी थी, जबकि दो-तीन जगहों पर घरों में मामूली आगजनी की घटनाएं हुईं, जिन पर भी समय रहते नियंत्रण पा लिया गया। दीपावली के मौके पर आगजनी की संभावना को देखते हुए फायर विभाग पहले से ही सतर्क था।

No comments :

Leave a Reply