HEADLINES


More

गैस चेंबर बना दिल्ली एनसीआर , सांस लेने में भी होने लगी दिक्कत

Posted by : pramod goyal on : Tuesday, 21 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 दिवाली के तुरंत बाद दिल्ली एनसीआर की हवा जहरीली हो गई। पूरा दिल्ली एनसीआर गैस चेंबर में तब्दील हो गया। जहां दिवाली से पहले दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर 200 एक्यूआई के आसपास चल रहा था वहीं, दिवाली के दौरान यह प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। सोमवार देर रात को गुड़गांव में प्रदूष


ण का स्तर 800 एक्यूआई से भी अधिक मापा गया। हालांकि मंगलवार सुबह धूप निकलने और हवा चलने के बाद प्रदूषण में थोड़ी राहत दिखाई दी, लेकिन हवा चलने के बाद भी प्रदूषण का स्तर 400 एक्यूआई से भी अधिक रहा। 

प्रदूषण के बढ़े स्तर का असर बुजुर्गों और बच्चों में सबसे अधिक देखने को मिला। बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कत हुई। वहीं, अन्य लोगों व बच्चों में सबसे अधिक दिक्कत आंखों में जलन की रही। इसस अस्पतालों में लोगों की भीड़ बढ़ गई।  मंगलवार सुबह जब लोग सो कर उठे और घर से बाहर निकले तो लोगों का गुड़गांव धुंधला सा नजर आया। काफी अधिक प्रदूषण होने के कारण लोग वापस घरों में ही चले गए। दोपहर तक सूरज की धूप भी मानों प्रदूषण के कारण जमीन पर बेहद ही मुश्किल पहुंची। 

No comments :

Leave a Reply