HEADLINES


More

खाने के बिल को लेकर बवाल, रेस्टोरेंट की टेबल-कुर्सी फेंकी, डंडों से काउंटर-शीशे तोड़े

Posted by : pramod goyal on : Thursday, 23 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के NIT-I में बस स्टैंड के सामने एक रेस्टोरेंट में खाने के बिल को लेकर हंगामे का वीडियो सामने आया है। 8 से 10 युवकों ने रेस्टोरेंट के शीशे-काउंटर तोड़े। कुर्सियां-टेबल उठाकर फेंके। यह वीडियो अपना भोजनालय का है। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद बिल पर झगड़ा शुरू हुआ। करीब आधे घंटे तक हंगामा चला।

वीडियो में दिख रहा है कि युवकों ने अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट पर जमकर तोड़-फोड़ की। कुछ ने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है। हाथ में जो भी आ रहा है, उसे उठाकर फेंक रहे हैं। करीब 30 मिनट तक यह बवाल चलता रहा। इस दौरान रेस्टोरेंट के स्टाफ के साथ भी मारपीट की गई। मामले की शिकायत थाना कोतवाली पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने 3 युवकों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है।

कोतवाली थाना पुलिस को दी गई शिकायत में NIT बस स्टैंड के सामने स्थित अपना भोजनालय चलाने वाले धीरज भाटिया ने बताया कि मंगलवार की रात को NIT का मनीष अपने दोस्तों के साथ खाने के लिए आया था। खाना खाकर मनीष जब जाने लगा तो मैंने खाने का बिल मनीष को पकड़ा दिया। मनीष ने बिल देने से इनकार कर दिया।

धीरज ने बताया कि बिल को लेकर उसकी मनीष के साथ काफी कहासुनी हुई। दोनों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवक अपने साथियों के साथ मिलकर गाड़ी से डंडे निकालकर लाए और रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ शुरू कर दी, जिसका वीडियो भी सामने आया है।


No comments :

Leave a Reply