//# Adsense Code Here #//
दिवाली के त्योहार पर हुई आतिशबाजी, पराली के जलाने व अन्य गतिविधियों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में काफी बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को प्रदेश के 9 शहरों की हवा में प्रदूषण की मात्रा बहुत खराब रही। वहीं धारूहेड़ा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार 28 अक्तूबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश होगी। बा
रिश के होने से इस प्रदूषण से काफी राहत मिलेगी।दिवाली पर हुई जबरदस्त आतिशबाजी के अलावा पराली जलाने के मामलों में बढ़ोतरी, निर्माण कार्य, खनन आदि के कारण एक्यूआई में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बुधवार को रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा में एक्यूआई 379 दर्ज किया गया जो देश भर में सबसे ज्यादा रहा। इस तरह से धारूहेड़ा देश का सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं रोहतक में एक्यूआई 349 रहा जो धारूहेड़ा व दिल्ली के बाद सबसे ज्यादा रहा। रोहतक प्रदेश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। प्रदेश के 9 शहरों में एक्यूआई 300 के ऊपर दर्ज किया गया जो यह दर्शाता है कि इन शहरों की हवा में प्रदूषण की मात्रा बहुत खराब है।
No comments :