फरीदाबाद में छठ पूजा पर्व के लिए पूर्वांचल समाज के लोगों ने घाटों की साफ-सफाई और सजावट का कार्य शुरू कर दिया है। बल्लभगढ़ सेक्टर-3 के पुल के पास स्थित छठ घाट पर साफ सफाई की तैयारी में जुड़ गए हैं।
पूर्वांचल विकास मंच के अध्यक्ष सुदीश यादव ने बताया कि दीपावली के दूसरे दिन से ही घाट की साफ-सफाई का काम शुरू कर दिया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी घाट को पेंट किया जा रहा है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ स्थान पर पूजा के लिए मिले।
उन्होंने बताया कि इस बार 27 अक्टूबर को छठ पर्व की संध्या आरंभ होगी, जिसमें ढलते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जबकि अगले दिन 28 अक्टूबर की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ व्रत संपन्न होगा। छठ संध्या पर यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय और बाहर से आए कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे।

No comments :