//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद। हरियाणा सरकार की पहल पर 21 से 30 अक्टूबर तक पुलिस शहीदी दिवस पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में 22 अक्टूबर को एन.एच. 5 स्थित राजकीय बाल माध्यमिक विद्यालय में शहीद पुलिस जवान योगराज मेहता के चित्र पर महिला थाना प्रभारी निरीक्षक माया और थाना एनआईटी प्रभारी निरीक्षक महावीर, पार्षद जसवंत सिंह, शहीद पुलिस कर्मी योगराज के परिजन अरविन्द मेहता, सुभाष मेहता, आरूषि मेहता, संस्कृति मेहता, स्मृति मेहता, अर्पित मेहता, संजीत दत्ता तथा एन.एच. 5 नम्बर एफ ब्लॉक आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर शहीद के परिजनों व अन्य उपस्थित क्षेत्र वासियों को सम्बोधित करते हुए महिला थाना प्रभारी माया ने कहा कि हरियाणा सरकार 21 से 30 अक्टूबर तक शहीद पुलिस जवानों की याद में शहीदी दिवस पखवाड़ा मना रही है। शहीद पुलिस कर्मियों ने ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपनी जान दे दी। शहीद एएसआई योगराज मेहता ने अपनी ड्यूटी का निर्वाह करते हुए उस समय शहादत दी थी जब 1976 में ईस्ट इंडिया कॉटन मिल के सैकड़ों कर्मचारी हथियारों सहित उग्र हो गए थे जिन्हें रोकने के लिये एएसआई योगराज मेहता अपने कुछ कर्मचारी के साथ डट रहे और शहीद हो गए। सरकार की तरफ से आज भी उनका चित्र एन.एच. 5 स्थित सरकारी स्कूल में लगा हुआ है और उनके साहस की कहानी लिखी हुई है। हर साल पुलिस स्मृति दिवस के दिन शहीदों को याद किया जाता है।

No comments :