HEADLINES


More

प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मिला सम्मान - सनातन धर्म मंदिर प्रबंधन ने किया सम्मानित

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 22 October 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//
सराय ख्वाजा फरीदाबाद स्थित गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कू

ल प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा की अध्यक्षता में आयोजित हुए विशेष कार्यक्रम में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सनातन धर्म मंदिर प्रबंधन सराय ख्वाजा ने सम्मानित किया। प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचंदा, सनातन धर्म मंदिर प्रबंधन गोपाल दत्त शर्मा, नरेश यादव, दिनेश शर्मा, कृष्णा देवी, उर्मिला देवी एवं  प्रतिभा यादव पूर्व पार्षद, प्राध्यापिका सरिता डूडेजा, प्राध्यापिका गीता एवं अन्य सदस्यों ने सराय ख्वाजा फरीदाबाद विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को कैश पुरस्कार दे कर सम्मानित किया। प्राचार्य मनचंदा ने प्राचीन सनातन धर्म मंदिर के सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी बहुत ही प्रतिभाशाली हैं तथा जब भी इन्हें कोई भी अवसर उपलब्ध कराया जाता है तो विद्यार्थी अपनी प्रतिभा दर्शाते हुए उच्चतम प्रदर्शन करते हुए सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठता अर्जित कर रहे हैं। प्राचार्य मनचंदा ने अपने सभी प्राध्यापकों एवं आयोजकों का भी धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय के विद्यार्थी का चहुंमुखी विकास करना ही हमारा प्रमुख ध्येय रहता है तथा शिक्षा विभाग एवं प्रशासन द्वारा आयोजित सभी कॉम्पिटिशन, कल्चरल फेस्ट, कला उत्सव एवं अन्य विधाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्राचार्य ने सुंदर आयोजन के लिए पुनः सभी का आभार व्यक्त किया।

No comments :

Leave a Reply