//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद- पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि वंश वासी नंगला एनक्लेव पार्ट-1 ने पुलिस चौकी पर्वतीय कालोनी में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बहन की फरवरी 2020 में आशीष वासी नंगला गाजीपुर रोड पार्ट 2 के साथ शादी हुई थी, 19 अक्टूबर को उसकी बहन का फोन आया कि उसका पति व ससुर गाली गलौच व उसको घर से बाहर निकालने कि धमकी दे रहे है जिसके बाद वह, भाई रोबिन व पिता के साथ बहन के घर पहुंचे, जहां पर पहले से ही आशिष के दोस्त भूरा, विक्रम अवाना, कल्लू अवाना, मोनू, सुशील, राकी व 15/20 अन्य लड़के मौजूद थे, जहां पर उन्होंने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी और इसी दौरान उसके भाई को गोली मार दी, जिस शिकायत पर थाना सारन में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि क्राईम ब्रांच AVTS सिकरोना कि टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आशिष, हर्ष @ भूरा, कल्लू व मनीष वासी नंगला इंक्लेव पार्ट-2 को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
पूछताछ में सामने आया कि आशिष की शादी वर्ष 2020 में पीडित की बहन के साथ हुई थी, जो आरोपी व उसकी पत्नी का आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिस पर उसकी पत्नी ने अपने परिवार को सूचना दे दी। 19 अक्टूबर को उसके साले व ससुर उसके घर पर आये थे। उसने अपने दोस्त हर्ष @ भूरा को पहले ही बुला लिया था। जो अपने हर्ष अपने साथ कल्लू , मनीष व अन्य को अपने साथ लेकर आया था। जहां पर सालो के साथ हमारा झगडा हो गया था और राजकुमार उर्फ आशीष ने साले रोबिन को गोली मार दी।

No comments :