HEADLINES


More

1.122 किलोग्राम चरस और 16 पेटी देसी शराब सहित नशा तस्कर गिरफ्तार

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 8 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 पलवल, 08 अक्टूबर 2025: हरियाणा को नशा मुक्त बनाने के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (HSNCB) की फरीदाबाद यूनिट ने गाँव पृथला, पलवल से एक नशा तस्कर को 1.122 किलोग्राम अवैध चरस और 16 पेटी शराब सहित गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही ब्यूरो प्रमुख/पुलिस महानिदेशक श्री ओ.पी. सिंह (IPS) के मार्गदर्शनपुलिस अधीक्षक श्री सुरेन्द्र भोरिया (IPS) के नेतृत्व और उप पु


लिस अधीक्षक श्री पंकज कुमार के निर्देशन में की गई।

यूनिट प्रभारी निरीक्षक मनोज सांगवान ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक बीजेन्द्र की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की तस्करी करने की फिराक में है। सूचना के आधार पर की गई तत्पर कार्यवाही में आरोपी टेकचन्दनिवासी थाना गदपुरी, पलवल को मौके पर दबोचा लिया गया।

राजपत्रित अधिकारी की मौजूदगी में तलाशी के दौरान उसके पास से 1.122 किलोग्राम अवैध चरस और 16 पेटी शराब बरामद हुई। आरोपी पर थाना गदपुरी, पलवल में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। ब्यूरो ने आमजन से अपील की है कि नशा तस्करी या बिक्री की कोई भी जानकारी टोल फ्री नंबर 1933मानस पोर्टल (www.ncbmanas.gov.in) या हेल्पलाइन 90508-91508 पर तुरंत साझा करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। 


No comments :

Leave a Reply