फरीदाबाद नगर निगम ने बल्लभगढ़ जोन में प्रॉपर्टी टैक्स जमा न करने वाली दोना एवं अन्य वस्तुओं को बनाने की 11 यूनिटों को सील कर दिया है। इन यूनिटों पर 16 लाख 50 हजार रूपए का टैक्स बकाया था। निगम कमिश्नर का कहना है कि जो लोग अपना बकाया टैक्स नहीं जमा करा रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि, जो लोग प्रापर्टी टैक्स जमा नहीं कर रहे हैं, उनकी यूनिटों पर सीलिंग की कार्रवाई की जा रही है। बल्लभगढ़ जोन के सेक्टर 59 में की 11 यूनिटों को को सील कर दिया गया है। इन यूनिटों के मालिकों को निगम के द्वारा प्रापर्टी टैक्स जमा करने को लेकर नोटिस दिए गए थे, लेकिन उसके बाद भी इनके द्वारा टैक्स को जमा नहीं कराया गया। इन सभी यूनिटों पर अलग-अलग कुल 16.50 लाख रूपए का टैक्स बकाया था।
कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने शहर के लोगों से अपील की है कि वो समय रहते अपने प्रापर्टी टैक्स को जमा कराए। ताकि शहर के विकास में वो भागेदारी कर सके। क्योंकि निगम को मिलने वाला टैक्स का पैसा शहर के विकास के लिए खर्च किया जाता है। निगम की टीमें लगातार ऐसी यूनिटों की सूची तैयार कर रही है जिन पर प्रापर्टी टैक्स बकाया है।
निगम में आकर कोई भी अपना प्रापर्टी टैक्स जमा कर सकता है। टैक्स को लेकर किसी प्रकार कोई जानकारी या अन्या सहायता चाहिए तो उसको लेकर भी निगम की तरफ से सुविधा दी जाएगी।

No comments :