HEADLINES


More

फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार, फरीदाबाद में बिना डिग्री के चला रहा था क्लीनिक

Posted by : pramod goyal on : Wednesday, 8 October 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद के पर्वतीय कॉलोनी इलाके में बिना किसी वैध मेडिकल डिग्री के क्लीनिक चलाने वाले व्यक्ति को देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोबिन अहमद के रूप में हुई है, जो पिछले काफी समय से खुद को डॉक्टर बताकर लोगों का इलाज कर रहा था।

स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि पर्वतीय कॉलोनी की गली नंबर दो में एक व्यक्ति फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रहा है और मरीजों को गलत दवाइयां दे रहा है। शिकायत के आधार पर सीनियर मेडिकल ऑफिसर (एसएमओ) मंजीत सिंह ने सारन थाना पुलिस के साथ फर्जी डॉक्टर के क्लीनिक पर जाकर कार्रवाई की।

जांच टीम ने क्लीनिक पर छापेमारी की और आरोपी से उसकी मेडिकल डिग्री प्रस्तुत करने को कहा। इस पर मोबिन अहमद कोई वैध प्रमाणपत्र या डिग्री नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसके पास कोई मेडिकल योग्यता नहीं है, लेकिन वह रोजाना 20 से 30 मरीजों को दवाइयां देता था।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉक्टर मंजीत सिंह ने बताया कि आरोपी द्वारा गलत दवाइयां देने के कारण कई मरीजों की सेहत बिगड़ने की शिकायतें भी सामने आई थीं। मौके से पुलिस ने आरोपी मोबिन अहमद को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि आरोपी कब से इस तरह फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रहा था।



No comments :

Leave a Reply