HEADLINES


More

मंत्री विपुल गोयल ने ब्राह्मणों को 'टेस्टिंग स्टिक' कहा: विवाद हुआ तो सफाई का VIDEO किया जारी

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 21 September 2025 0 comments
pramod goyal
//# Adsense Code Here #//

 हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री एवं फरीदाबाद से BJP विधायक विपुल गोयल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह ब्राह्मणों को टेस्टिंग स्टिक कहते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 19 सितंबर का बताया जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ब्राह्मण समाज में नाराजगी दिखी तो 20 सितंबर को मंत्री ने दूसरा वीडियो जारी कर खेद भी प्रकट कर दिया।

इसमें मंत्री गोयल ने कहा- "मेरी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है। मेरे लिए ब्राह्मण समेत सभी समाज आदरणीय हैं।" इस वीडियो में मंत्री राजेश नागर भी साथ बैठे हैं, जो टेस्टिंग स्टिक वाली बात पर हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।

  • पंचकूला में 22 सिंतबर को राज्य स्तर पर अग्रसेन जयंती मनाई जानी है, जिसमें सीएम नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल करेंगे। कार्यक्रम का मकसद वैश्य समाज को पार्टी से जोड़ना है। इसी कार्यक्रम का न्योता देने के लिए मंत्री विपुल गोयल ने 19 सितंबर को फरीदाबाद के सेक्टर 16 स्थित अपने ऑफिस में प्रेसवार्ता बुलाई थी, जहां पर उन्होंने कार्यक्रम की जानकारी दी।

  •  
    प्रेसवार्ता खत्म होने बाद किसी रिपोर्टर ने मंत्री से मजाकिया अंदाज में कहा कि अब तो ब्राह्मण और बनिया सब एक जैसे ही हैं। इस पर मंत्री ने कहा कि ब्राह्मणों को तो भैया जिमाने (खाना खिलाना) को हम कुछ भी कर दें। अच्छा हो, बुरा हो, हमें तो पंडित जी ही जिमाने। कहते हैं ना टेस्टिंग स्टिक पहले इन्हे खिलाओ। इसके बाद मंत्री समेत तमाम लोग जोर से हंस पड़े? मंत्री विपुल गोयल के साथ वीडियो में हरियाणा सरकार में खाद्य मंत्री राजेश नागर भी बैठे दिख रहे हैं, जो उनकी बात पर खुल कर हंस रहे हैं। मंत्री के साथ वैश्य समाज के लोग भी बैठे हुए थे।
  • मंत्री विपुल गोयल का करीब 16 सेकेंड का ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद ब्राह्मण समाज के लोगों ने इस पर मंत्री की आलोचना करनी शुरू कर दी। इसके बाद मामले का बिगड़ता देख मंत्री विपुल गोयल ने भी अपना एक वीडियो जारी किया है। जिसमें उन्होंने खेद प्रकट किया और कहा है कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया है।

No comments :

Leave a Reply