//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद पुलिस द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रमों के माध्यम से समाज हित में विभिन्न प्रकार की जागरूकता व सेवा संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें जनता एवं पुलिसकर्मियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। जिसके निरन्तर में 21 सितंबर को थाना सराय ख्वाजा की पुलिस टीम द्वारा अपोलो क्लीनिक सेक्टर 37 में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया
इस शिविर में थाना पुलिसकर्मियों सहित अन्य लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान कर मानवता की सेवा में अपना योगदान दिया।
इस अवसर पर थाना प्रभारी सराय ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है जिससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने पुलिसकर्मियों को ऐसे सामाजिक कार्यों में आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया।
अपोलो क्लीनिक की टीम ने पुलिसकर्मियों के उत्साह की सराहना की और सभी को नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने का संदेश भी दिया।
No comments :