HEADLINES


More

आवारा कुत्तों को लगेगी एंटी रेबीज वैकसीन:माइक्रो प्लान बनाकर होगा वार्ड का चयन

Posted by : pramod goyal on : Sunday, 21 September 2025 0 comments
pramod goyal
Saved under : , ,
//# Adsense Code Here #//

 फरीदाबाद नगर निगम की मेयर प्रवीण बत्रा ने एंटी ​​​​​​रेबीज वैक्सीनेशन को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) एवं पीपल फॉर एनिमल्स (PFA) संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें आवारा कुत्तों के लिए शुरू होने वाले वैक्सीनेशन अभियान को लेकर चर्चा की गई।

निगम मेयर प्रवीण बत्रा ने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य फरीदाबाद को रेबीज मुक्त शहर बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाना है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ध्यान में रखते हुए निगम इस वैक्सीनेशन की शुरुआत कर रहा है। निगम इस प्लान के तहत शहर के अलग-अलग वार्डों में आवारा कुत्तों का टीकाकरण करेगा। इस दौरान कुत्ते को वैक्सीन लगाकर इस ड्राइव की शुरुआत की गई।

नगर निगम MOH डॉ. नितेश ने बताया कि बैठक में माइक्रो प्लान को लेकर चर्चा की गई है। इस प्लान के तहत निगम सबसे पहले एक वार्ड को चुनेगा, जिसमें आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई जाएगा। इसके तहत हर एक महीने में उनको टीका लगाया जाएगा। इस प्रकार से उनको 3 महीनों में तीन टीके लगाए जाएंगे। जिसके बाद टीमें बनाकर इसी तरीके से हर वार्ड में काम किया जाएगा।

बैठक में नगर निगम फरीदाबाद के पार्षद मनोज नासवा, MOH डॉ. नितेश, IMA फरीदाबाद के अध्यक्ष डॉ. राजीव गुम्बर, सचिव डॉ. अनुज धींगरा, पूर्व अध्यक्ष डॉ. ललित हसीजा सहित कई वरिष्ठ चिकित्सक एवं विशेषज्ञ शामिल हुए। इसके अतिरिक्त PFA प्रतिनिधि, पब्लिक हेल्थ कंसल्टेंट्स, वेटनरी सर्जन तथा MCF अधिकारी शामिल रहे।



No comments :

Leave a Reply