फरीदाबाद। फरीदाबाद महानगर जिला कार्यालय सेक्टर-2 में आज भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित दिव्यांग एवं बुजुर्ग जनों के लिए सेवा उपकरण वितरण समारोह बड़े उत्साह और भावनात्मक माहौल में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता फरीदाबाद महानगर जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने की, जबकि इस अवसर पर जिला महामंत्री अनुराग गर्ग, जिला सचिव नवीन चेची, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती ममता राघव, महिला संयोजक (विवेकानंद शाखा) श्रीमती प्रभा सोलंकी, सेवा प्रकल्प सदस्य श्रीमती मोनिका गुप्ता इत्यादि मौजूद रहे। इस मौके पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए भाजपा महानगर जिलाध्यक्ष सोहन पाल सिंह ने कहा कि भारत विकास परिषद का उद्देश्य समाज के हर व्यक्ति तक सेवा और सहयोग की भावना को पहुंचाना है और ऐसे नेक कार्याे में सभी को बढ़चढक़र अपनी भागेदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में दिव्यांगजनों व बुजुर्गाे की सेवा करना पुनीत कार्य है और न केवल यह कार्य है बल्कि इसे धर्म भी माना गया है इसलिए हम सभी को ऐसे नेक कार्याे में आगे आना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करने चाहिए। उन्होंने भारत विकास परिषद की इस पहल की प्रशंसा करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि महानगर भाजपा की टीम उन्हे ऐसे कार्याे के लिए सदैव सहयोग करेगी। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग एवं बुजुर्ग जनों को व्हीलचेयर, बैसाखी, श्रवण यंत्र एवं अन्य आवश्यक सेवा उपकरण प्रदान किए गए। उपस्थित लोगों ने परिषद के इस मानवीय प्रयास की प्रशंसा की और इसे समाज में सेवा और सहयोग का प्रेरणादायक उदाहरण बताया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में परिषद सदस्य, समाजसेवी और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे और परिषद के इस प्रयास की सराहना की।
फरीदाबाद महानगर जिला कार्यालय भारत विकास परिषद का सेवा उपकरण वितरण समारोह
Posted by :
pramod goyal
on :
Friday, 26 September 2025
0
comments
//# Adsense Code Here #//

No comments :