//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद-26 सितंबर। अलोक टैलेंट फ़ेलिसिटेशन और गाइडेंस प्रोग्राम- 2025 में जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के विद्यार्थियों ने आठ पुरस्कार जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मीडिया विभाग ने तीन प्रथम पुरस्कार, तीन द्वितीय पुरस्कार और दो तृतीय पुरस्कार जीते।
यह कार्यक्रम शैक्षणिक उत्कृष्टता, सामुदायिकनेतृत्व और प्रेरणा उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस सामाजिक न्याय प्रतियोगिता में लघु फिल्म, पोस्टर मेकिंग एवं स्लोगन लेखन जैसी स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालयों के सैंकड़ों विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में जे.सी.बोस विश्वविद्यालय के मीडिया विभाग के विद्यार्थियों ने आठ पुरस्कार जीत कर अव्वल रहे।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी, राजनीतिक नेता और शिक्षाविद उपस्थित रहे जिन्होंने युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री बी. एल. वर्मा और हरियाणा सरकार ने राज्य मंत्री राजेश नगर द्वारा मेधावी विद्यार्थियों और विभिन्न पेशेवर एवं सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले युवाओं को पुरस्कार एवं सम्मान प्रदान किया गया।
कुलगुरु प्रो. राजीव कुमार ने मीडिया विभाग के सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। मीडिया विभागाध्यक्ष प्रो.पवन सिंह ने सभी विजेता प्रतिभागियों की उपलब्धि पर उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में हार-जीत की चिंता किए बिना उसमें पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से प्रतिभागी बनना प्रथम लक्ष्य होना चाहिए। विजेता बनकर रुको मत, नयी मंजिल की प्राप्ति के लिए फिर से जुट जाओ। निरंतरता बनी रहनी चाहिए। क्योंकि गति में ही प्रगति समाहित है।

No comments :