//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- पुलिस आयुक्त फरीदाबाद के आदेशानुसार व मार्गदर्शन में सामुदायिक पुलिसिंग टीम द्वारा "सेवा पखवाड़ा" के अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर फरीदाबाद व गवर्नमेंट आईटीआई सेक्टर-18 में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सामुदायिक पुलिसिंग सेल की टीम ने वहां पर मौजूद सभी ड्राइवर और मालिकों को यातायात के नियम बारे बताया गया और यातायात नियमों को पालन करने को कहा गया| इसी के साथ मौजूद सभी व्यक्तियो को डायल 112 ट्रिप मॉनिटरिंग, क्राईम अगेंस्ट वूमेन और साइबर क्राइम के बारे जागरूक किया | सामुदायिक पुलिसिंग सेल की टीम द्वारा नशे के दुष्परिणाम परिणाम के बारे में बताया गया| डॉक्टरों की टीम द्वारा हेल्थ चेक अप कैंप लगाया गया जिसमे सभी ड्राइवर का हेल्थ चेकअप किया गया|
वीडियो वन के माध्यम से भी वीडियो दिखाकर लोगों को जागरूक किया| कार्यक्रम के समापन पर सभी हैवी व्हीकल चालको को ट्रैफिक का पालन करने बारे शपथ दिलाई गई|
इसी के साथ गवर्नमेंट आईटीआई सेक्टर-18 में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया| जिसमें मौजूद सभी विद्यार्थियों को डायल 112 डाउनलोड कराया गया,साइबर क्राईम अगेंस्ट वूमेन तथा नशे के दुष्परिणाम के बारे में भी जानकारी दी गई|

No comments :