//# Adsense Code Here #//
फरीदाबाद:- फरीदाबाद पुलिस द्वारा सूदखोरों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में सूदखोरी के एक मामले में पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डाक्टर चेतन वासी सेक्टर-16, फरीदाबाद ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने फाईनेंस का काम करने वाले रोहित बैसला से 31 लाख रू 2% ब्याज पर लिये थे। एक महिने बाद रोहित ने उसे कहा कि 2% नहीं 10% का ब्याज देना होगा जिसके लिए वह 3.50 लाख हर महिने ब्याज के तौर पर देने लगा। फिर रोहित ने जान माल का भय दिखा कर उससे खाली चैक ले लिये और उसकी गाडी को अपने नाम करवाने के लिए डाक्यूमेंट पर उसके हस्ताक्षर करवा लिये। रोहित उससे गाडी छीनने, चैक अदालत में लगाने व घर पर कब्जा करने की धमकी दे रहा है। जिस शिकायत पर थाना सेक्टर-17 में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने आगे बताया कि पुलिस चौकी सेक्टर-16 की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहित वासी गांव बडोली, पलवल हाल एडोर सोसाईटी सैक्टर- 86 फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता को ब्याज पर पैसे दिए थे तथा खाली चेक भी लिया था। शिकायतकर्ता ने रोहित के पैसे ब्याज सहित लौटा भी दिये थे। उसने लालच में आकर शिकायतकर्ता को गाडी छीनने, चैक अदालत में लगाने व घर पर कब्जा करने की धमकी देने लगा ताकि शिकायतकर्ता से और पैसे ऐंठ सके। आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

No comments :